चम्पापुर नामक गाँव में एक आशा नाम की प्यारी सी लड़की रहती थी। उसे कठपुत¬ली का खेलदेखना बहुत पसंद था। एक दिन, प्रधानाचार्य ने एक प्रतिभा प्रदर्शन प्रतियोगिता की घोषणा की, जहाँ बच्चे वस्तु की मदद से अपनी प्रतिभा दिखा सकते थे।
छोटी आशा, जो भाग लेना चाहती थी, उसके पास न तो कठपुतली थी और न ही वह कठपुतली ख़रीद सकती थी। वह प्रतियोगिता में कैसे भाग लेगी? आइए जानने के लिए इस पुस्तक को पढ़ते हैं