If a tourist knocked at your door and asked you to let him stay at your place, would you say yes? Something similar happened with Suraj, a young boy living in Palampur, when Peter, a tourist, requested the same from him.
Let’s go to Palampur and find out if Suraj let Peter in!
पालमपुर प्रसिद्ध है अपने सुन्दर पहाड़ों और चाय के बगीचों के लिए। पालमपुर में रहता है एक नन्हा सा बालक, सूरज। एक रात जब सूरज के घर पर अचानक से एक पर्यटक दस्तक देता है तो सूरज उसकी मदद करता है और फिर दोनों अच्छे दोस्त बन जाते है। इस दोस्ती में ऐसा क्या हुआ की सूरज का पूरा जीवन ही बदल गया?
चलिए यह जानने के लिए इस पुस्तक को पढ़ते है।